दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर कैलिस ने की बड़ी भविष्‍यवाणी, World Cup 2023 में यह बल्‍लेबाज बनाएगा सबसे ज्‍यादा रन

नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्‍स कैलिस ने भविष्‍यवाणी की है कि आगामी वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के सफेद गेंद कप्‍तान जोस बटलर सबसे ज्‍यादा रन बनाएंगे। बता दें कि भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्‍टूबर से वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आयोजन होगा। जैक्‍स कैलिस ने कहा कि जोस बटलर आक्रामक बल्‍लेबाज हैं और भारतीय परिस्थितियों में वो सफल रह सकते हैं। इंग्‍लैंड की टीम गत चैंपियन है, जिसने 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल में न्‍यूजीलैंड को बाउंड्री आधार पर मात देकर खिताब जीता था।

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्‍ड कप का उद्घाटन मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। जैक्‍स कैलिस से आईसीसी ने पूछा कि वर्ल्‍ड कप 2023 में कौन सा बल्‍लेबाज सबसे ज्‍यादा रन बनाएगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

कैलिस ने कहा, ''मेरे ख्‍याल से जोस बटलर सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहेंगे। इसके अलावा मुझे लगता है कि इंग्‍लैंड के लिए वर्ल्‍ड कप शानदार रहेगा। मेरे ख्‍याल से बटलर ऐसे खिलाड़ी रहेंगे, जिन पर सभी का ध्‍यान रहेगा।'' बता दें कि बटलर ने अब तक 165 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 11 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से 4647 रन बनाए हैं।

बहरहाल, भारत में जोस बटलर का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इंग्‍लैंड के सीमित ओवर कप्‍तान ने भारत में 8 मैच खेले, जिसमें 11.85 की औसत से 83 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 31 रन रहा। वहीं अगर वनडे वर्ल्‍ड कप में बटलर के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्‍होंने 17 मैचों में 34.84 की औसत से 453 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है।