डीएम, महापौर ने किया जिओ बीपी पेट्रोल पम्प का उद्घाटन

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से देहरादून-चण्डीगढ़ हाईवे पर जियो बीपी पेट्रोल पम्प का रीबन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में जियो कम्पनी को कौन नहीं जानता। यह वही कम्पनी है जिसमें देश में 4जी व 5जी की शुरूआत की। उन्होंने जिओ बीपी पेट्रोल पम्प खोलने पर बधाई दी। 

इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिओ बीपी पेट्रोल पम्प लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और उत्तम क्वालिटी का पेट्रोल-डीजल मुहैया करायेगा। इस अवसर पर उद्यमी कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि जिओ बीपी पेट्रोल पम्प उच्च गुणवत्ता से युक्त है तथा लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो इसके लिए सतत प्रयास रहेगा। 

कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक शरन, सेल्स ओपनिंग मैनेजर, गौरांग श्रीवास्तव, नेटवर्क डवलपमेंट आफिसर अक्षत गौतम, एरिया मैनेजर अंकित ठाकुर, केएआउन्टस मैनेजर मोहित मऊ ने जिओ बीपी पेट्रोल पम्प के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी कृष्ण लाल मिड्ढा, कर्नल संजय मिडढा, रमेश तनेजा, महेन्द्र तनेजा, सचिन तनेजा, संदीप मिडढा, विवेक मनोचा, खैराती लाल अरोड़ा, रीटा सिंह, एकता मिडढा, मीता मिडढा, निशी ग्रोवर, शिवि तनेजा, ललित पोपली, पाल्ली कालडा, गगन ठकराल, रोहित ग्रोवर, गौरव खुराना, हिमांशु बजाज, करन बजाज, संदीप कपूर, आदित्य मिड्ढा सहित नगर की गणमान्य हस्तियां मौके पर मौजूद रही। 

Popular posts
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
Image
तीन दिवसीय आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
Image
कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘‘जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो/मिलेट्स रैली’’
Image
मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Image
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीड़ित परिवार में पनपा आक्रोश, आठ घंटे मानमनौवल के बाद अंतिम संस्कार को हुए राजी
Image