रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

वजीरगंज (गोंडा)। रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा आठ सूत्रीय  मांग पत्र।रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी शिवमणि को वृहस्पतिवार को आठ सूत्रीय मांग पत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा है कि 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर शासन स्तर पर उचित निर्णय नहीं लिया गया है जबकि संगठन द्वारा कई बार पत्राचार व वार्ता के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर अवगत कराया गया।

वर्तमान समय में मानदेय 7788 रुपए मिल रहा है परंतु 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ईपीएफ के यूएएन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रितों को कोई लाभ नहीं मिल पाता है। अतः मृतक आश्रित का इस पद पर समायोजन भी कराया जाए ग्राम रोजगार सेवकों के मूल ग्राम पंचायत के साथ-साथ रिक्त ग्राम पंचायत में भी कार्य दिया जाए,राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने सहित आठ मांगें शामिल है। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद चौहान, जीव बहाल,देवेंद्र प्रताप सिंह, विष्णु कुमार यादव, शनी सिंह ,पवन कुमार वर्मा,श्री राम, सुखराम, बाबूराम ,मुन्ना सहित रोजगार सेवक मौजूद रहे।