सभी तहसीलों में वैन से होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार

गोण्डा। नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए गुरुवार को जिला जज द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह वाहन चारों तहसीलों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी। अपर जिला जज ने बताया कि नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराने की अपील की है।