प्रधानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श

सहारनपुर। अखिल भारतीय पंचायत परिषद द्वारा आज अशोक जादौन, अशोक मजनूकी के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया और इसमें प्रधानों की समस्याओं को लेकर विस्तार एक बैठक का आयोजन किया गया। 

जिसमें प्रधानों की समस्याओं पर विचार रखते हुए उनके समाधान की बात की गई और इसको लेकर एक ज्ञापन तैयार किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रधानों की मांग है राज्य वित्त से 4 प्रतिशत गौशाला को जा रही राशि तत्काल रोक जाए,15 वित आयोग से जो कटौती की गई है। 

उसे वापस किया जाए,15 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत और 15 प्रतिशत जिला पंचायत को दी गई धनराशि वापस की जाए,पंचायत सहायक ऑब्लिक/शौचालय केयरटेकर को दिया जाने वाले मंनदे को अलग से दिया जाए,मनरेगा योजना से माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया वायदा कि मनरेगा का भुगतान प्रधान के माध्यम से दागल द्वारा किया जाएगा पुरा किया जाए। 

ब्लॉक मुजफ्फराबाद के कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है उसकी नियुक्ति की जाए,राशन डीलर को हो रहा खाद्यान्न वितरण का उत्थान के समय प्रधान से अनुमति अनिवार्य की जाए जैसे पहले होता आ रहा था आदि समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और सभी ने सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन भी सोपे और जल्द निस्तारण की मांग की ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जादौन,जिला अध्यक्ष अनुज मदनूकी,विकास प्रधान,अमित प्रधान,जागीर प्रधान,मनीष प्रधान, रॉबिन प्रधान,विशाल प्रधान,शिवकुमार प्रधान,सेंटी प्रधान,जनक प्रधान,शारीक प्रधान,खलील प्रधान,तरसपाल प्रधान,मुकुल प्रधान,राकेश प्रधान, देवेंद्र राणा प्रधान चंद्रवीर सैनी प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।