पलायन करता हुआ आदमी

एक आदमी

जब पलायन करता है

गांव से ,

जाते-जाते

रह ही जाता है

थोड़ा सा ग्रामीण !!


एक आदमी.

जब पलायन करता है

शहर से ,

रह ही जाता है उसमें 

थोड़ा सा शहर 

और

वह लादे चलता है उसे

संग अपने !!


एक आदमी..

जब पलायन करता है

स्वयं से ,

नहीं रह पाता

किसी भी जगह ,

"हर जगह होते हुए भी" !!


इस तरह

आदमी, गांव और शहर

रह जाते हैं

तीनों ही उदास !!


नमिता गुप्ता "मनसी"

मेरठ , उत्तर प्रदेश