सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 आजमगढ़ । दिनांक 29 अगस्त 23 शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल में राखी निर्माण का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में चार हॉउस नेहरु हॉउस आजाद हॉउस बोस हॉउस गाँधी हॉउस के छात्र छात्राओं ने अपनी बाल उमंग के साथ इकोफ्रेंडली मैटेरियल का प्रयोग करते हुए राखी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चे पर्यावरण संरक्षण सिद्धांत का पालन करते हुए नजर आये विद्यालय के होनहार नौनिहाल सुबह से ही अपनी कला कृतियों से अपने हॉउस को सर्वोत्कृष्ट स्थान दिलाने की होड़ में लगे रहे। इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों को लगभग ढाई घंटे का समय दिया गया छात्रों ने तरह तरह की कलाकृतियों के साथ साथ अलग अलग तरीकों से प्रस्तुतिकरण किया। 

रक्षा बंधन से जुड़े अनेक तथ्यों व कहानियों के दृश्य भी प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता का निर्णय मुख्य अतिथि डॉ. गीता सिंह प्रोफ़ेसर हिन्दी डिपार्टमेंट डी. ए. वी. पी. जी कालेज आजमगढ़, डॉ. नीतू राय असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी डिपार्टमेंट डी. ए. वी. पी. जी कालेज आजमगढ़ एवं मधु पनीका महिला थाना कोतवाली आजमगढ़ तथा विद्यालय के आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुद्ध जायसवाल और विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया

निर्णायक मंडल में उपस्थित समस्त विद्वतजन छात्रों की अतुलनीय प्रतिभा को देखकर मंत्रमुग्ध दिखे क्योंकि सभी के प्रदर्शन सराहनीय रहें। अतं में अत्यधिक संयम व विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया जिसमें नेहरु हॉउस प्रथम स्थान पर आज़ाद हॉउस द्वितीय एवं गाँधी और बोस हॉउस तृतीय स्थान पर रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हु प्रतिभागी छात्रों द्वारा किए गए अथक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा कभी भी अंकों में प्रदर्शित नहीं की जा सकती यह केवल प्रतियोगिता की पूर्णता का आधार है संबोधन के अंत में उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई देते सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।