IBPS PO, SO 2023: बैंक में पीओ और एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक और मौका है। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (आईबीपीएस सीआरपी पीओ/एमटी 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (सीआरपी एसओ 2023) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर 28 अगस्त, 2023 कर दी है।
हालांकि, पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की समय सीमा 21 अगस्त थी। इसलिए अब उन उम्मीदवारों के पास अच्छा अवसर है, जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते थे और किसी कारणवश नहीं कर पाएं। शुल्क भुगतान की समय सीमा भी 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम समय का न करें इंतजार
आईबीपीएस ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसमे कहा गया है कि दोनों भर्ती परीक्षाओं के अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इसका मतलब यह है कि आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम को छोड़कर बाकी किसी अन्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एक बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि लास्ट डेट पर कई बार ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड बढ़ने की वजह से वेबसाइट पर दिक्कत आने लगती है इसलिए समय से आवेदन करें।
IBPS PO SO Application Form 2023: आईबीपीएस एसओ व पीओ भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
आईबीपीएस एसओ व पीओ भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद, अब अभ्यर्थी, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब पूछी गई सभी डिटेल्स करें। अब निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें। भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से क्रास चेक करें। फिर सबमिट कर दें। लास्ट में उसका एक प्रिंटआउट लेकर सेव रख सकते हैं।