महावीर स्टडी इस्टेट में वृक्षारोपण व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट में वृक्षारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज के प्रबन्धक अवधेश बहादुर सिंह द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपजिलाधिकारी रजितराम गुप्ता एवं क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार नौहवार द्वारा प्रांगण में एक एक पौधा रोपकर किया गया। इस दौरान आमृपाली , शमी एवं अन्य जनजीवन को लाभ पहुंचाने वाले वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। 

प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के उत्कृष्ट नियमों की जानकारी दी तथा पर्यावरण संरक्षण से लाभ एवं हानि से बच्चों को अवगत कराया। बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, ओजोन लेयर, ग्रीन हाउस इफेक्ट एवं स्वाइल कन्जर्वेशन हेतु उत्कृष्ट जानकारी दी। यही नही सभी को संकल्प दिलाया गया कि प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाये।

 इस मौके पर गिरिजा शुक्ला, राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, अनिमेष मिश्रा, सुरेन्द्र प्रजापति, मंजू सिंह, सरिता मिश्रा , अनुपम सिंह, शालिनी सिंह, सुमन, राजकिशोर पाल, अभिषेक त्रिपाठी, आदर्श शुक्ला, ज्योति जायसवाल, फातिमा , साधना सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद रहा।