फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, मल्टीप्लेक्स कंपनियों के स्टॉक ने भरी उड़ान

नई दिल्ली : बॉलीवुड की मल्टी-स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है। धीमी शुरुआत के बाद अब फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है। इसका असर शेयर बाजार में लिस्टेड मल्टीप्लेक्स की बड़ी कंपनियां- पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के स्टॉक भाव पर भी देखने को मिला है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को पीवीआर का शेयर भाव करीब 4 फीसदी चढ़कर 1900 रुपये के पार कारोबार कर रहा था। पीवीआर की बात करें तो 11,650 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटल हो गया है। वहीं, बात करें आईनॉक्स लीज की तो स्टॉक के भाव में करीब 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह एक बार फिर 500 रुपये के पार भाव पहुंच गया। आईनॉक्स लीज का मार्केट कैपिटल 6,300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है। फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है। वहीं, यह फिल्म दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मोनी रॉय जैसे बड़े सितारे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान द्वारा एक कैमियो रोल भी किया गया है।

मर्जर में जुटी पीवीआर: इस बीच, मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर ने प्रतिद्वंद्वी आईनॉक्स लीजर के साथ मर्जर की योजना पर काम कर रही है। पीवीआर ने इसकी मंजूरी लेने के लिए 11 अक्टूबर को अपने शेयरधारकों और लेनदारों की बैठक बुलाई है। यह 22 अगस्त को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा पीवीआर को एक बैठक बुलाने का निर्देश देने के बाद आया है। इस साल जून में, पीवीआर और आईनॉक्स लीजर दोनों ने बताया था कि उन्हें अपने विलय के लिए एनएसई और बीएसई से मंजूरी मिल गई है।