शेर की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय बरकरार

कर्नलगंज, (गोण्डा)। स्थानीय क्षेत्र में शेर की मौजूदगी से ग्रामीणों में भय बढ़ता जा रहा है।तहसील व थाना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम कुम्हरौरा के मज़रा भगन पुरवा निवासी संतोष कुमार उर्फ करिया के छप्पर के घर मे बीते 31 जुलाई की रात्रि करीब ढाई बजे शेर पहुंच गया और घूम टहलकर वह उसके छप्पर पर चढ़ गया। खर खर की आवाज सुनकर उसने टार्च जलाकर देखा तो छप्पर के ऊपर शेर था। 

जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। वह अपने भाई को आवाज देने लगा जिस पर शेर मुड़कर छप्पर के नीचे उतर गया। जिससे भयभीत परिवार के लोगों ने गांव वालों को सूचित किया, जिस पर पूरे गांव के लोग सहम गये। सारी रात्रि गांव के लोग जागते रहे। जिसकी सूचना पाकर एक अगस्त को पहुंची वन विभाग की टीम की जांच में शेर के गांव में आने की पुष्टि भी हुई। टीम ने गांव वालों को सतर्क करके बचाव के उपाय भी बताये। 

वहीं सोमवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे ग्राम करुआ के मज़रा गोनई गोसांई पुरवा निवासी शिवसागर गोस्वामी को गांव के समीप शेर दिखाई दिया। इसके पश्चात मंगलवार की रात्रि ग्राम बबुरास के मज़रा पाण्डेय पुरवा निवासी संतोष कुमारी शुक्ला परिवार के सदस्यों के साथ छप्पर के नीचे सोई थी। रात्रि करीब 12 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर वह जाग गई तो देखा कि उनके दरवाजे से शेर निकल रहा था। 

सारी रात्रि वह डरी सहमी जागती रही, सुबह परिवार के सदस्यों को बताया। तलाश करने पर दरवाजे पर शेर के पैरों के निशान दिखाई दिये। मगर शेर ने अभी तक किसी के ऊपर कोई हमला नही किया है। इस संबंध में वन दरोगा अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क करके बचाव के उपाय बताये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे से उसकी निगरानी कराई जायेगी।