आबकारी व पुलिस की छापमारी मे 45 लीटर शराब बरामद, 500 किग्रा लहन नष्ट

अमेठी। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त ,अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी ,अमेठी के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 18/08/2022 को सतीश चन्द्र दीक्षित,आबकारी निरीक्षक,क्षेत्र-2 अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही राम नाथ मौर्या,आबकारी सिपाही विनीत कुमार,सुधीर पाठक,संजय सरोज,प्रीती पाल एवं सरकारी वाहन चालक बृजेश पाण्डेय के साथ चिरई तारा थाना संग्रामपुर मे आकस्मिक दबिश दी गई।

दबिश के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 500 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत 2 अभिोग पंजीकृत किया गया एंव आबकारी विभाग व थाना संग्रामपुर पुलिस के साथ ग्राम देवडसा थाना संग्रामपुर मे संयुक्त दबिश किया गया। दबिश मे एक अभियुक्त के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 के अन्तर्गत एफ0आई0.आर0 दर्ज कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

साथ ही गॉव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक करते हुए विभाग के  टोल फ्री नम्बर अथवा सम्बन्धित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई। इसके साथ ही आबकारी की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया।