शक्तिकांत दास : अर्थव्यवस्था के लिए महंगाई सबसे बड़ी चिंता

मुंबई। आर्थिक गतिविधियों में तेजी के बावजूद महंगाई की लगातार ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चिंता है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिए ही इस महीने की शुरुआत में रेपो दर 0.50% बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया गया था।

केंद्रीय बैंक की ओर से बुधवार को जारी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के ब्योरे में गवर्नर ने कहा कि रेपो दर में वृद्धि मूल्य स्थिरता के प्रति आरबीआई की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। केंद्रीय बैंक के लिए प्राथमिक लक्ष्य महंगाई को काबू में रखना है। यह मध्यम अवधि में सतत वृद्धि के लिए एक पूर्व शर्त है। दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय एमपीसी ने सहमति से 8 जून को रेपो दर में दूसरी बार वृद्धि करते हुए इसे 4.9 फीसदी कर दिया था।

गवर्नर ने कहा कि महंगाई से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए यह समय नीतिगत दर में एक और वृद्धि के लिए उपयुक्त है। इसलिए मैं रेपो दर में एक बार फिर 0.50 फीसदी वृद्धि के पक्ष में मतदान करूंगा। इससे उच्च महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह प्रतिकूल आपूर्ति संबंधी समस्याओं के प्रभावों को कम करने में भी मददगार होगा ।

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2021-22 में 30.3 अरब डॉलर बढ़ गया है। 2020-21 के दौरान इसमें 99.2 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। आरबीआई ने बुधवार को कहा कि इस दौरान विदेशी विनिमय रिजर्व 47.5 अरब डॉलर बढ़ गया। उधर, चालू खाते का घाटा 2021-22 में जीडीपी का 1.2% रहा। 2020-21 में 0.9 फीसदी अधिशेष की स्थिति थी।

आयकर विभाग ने वर्चुअल डिजिटल संपत्तियों (वीडीए) पर कटने वाले टीडीएस को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर की तारीख और भुगतान माध्यम के बारे में बताना जरूरी होगा। वित्त अधिनियम-2022 ने आयकर कानून में धारा 194एस को जोड़ा है। इसके तहत एक जुलाई से एक वर्ष में 10,000 रुपये से अधिक की वीडीए या क्रिप्टो के भुगतान पर एक फीसदी टीडीएस कटेगा।

नए प्रावधान को लागू करने के क्रम में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 21 जून को फॉर्म 26क्यूई और फॉर्म 16ई में टीडीएस रिटर्न देने के संबंध में आयकर नियमों में कुछ संशोधन किए गए हैं। अधिसचना में कहा गया है कि धारा 194एस के तहत जमा टीडीएस उस माह के अंत से 30 दिनों में जमा करना होगा। इस तरह कटा टैक्स चालान सहित फॉर्म 26क्यूई में जमा होगा।

आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दिया है। 2 करोड़ से कम के जमा पर 5 बीपीएस ज्यादा ब्याज मिलेगा। अब अलग-अलग समय के एफडी पर 2.75 से 5.75% तक का ब्याज मिलेगा। 7 से 10 दिन के लिए भी पैसा जमा कर सकते हैं। नई दर 22 जून से लागू हो गई है।

वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में नरमी से बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 205 रुपये सस्ता होकर 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी भी 926 रुपये सस्ती होकर 59,959 रुपये प्रति किलोग्राम रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रहा।

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या मई में सालाना आधार पर 5 गुना बढ़कर 1.20 करोड़ पहुंच गई। पिछले साल मई में केवल 21 लाख लोगों ने यात्रा की थी। 1.20 करोड़ में इंडिगो के यात्रियों की संख्या 70 लाख व बाजार हिस्सेदारी 57.9 फीसदी थी। एअर इंडिया के यात्रियों की संख्या 8.23 लाख थी।

सेबी ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज को 5 लाख रुपये भरने का नोटिस भेजा है। अमेजन द्वारा कंपनी के खिलाफ मध्यस्थता प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी न देने के मामले में यह नोटिस दिया गया है। 5 लाख न देने पर कंपनी की संपत्ति और बैंक खातों को जब्त करने की चेतावनी दी गई है।