शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, 379 अंकों की गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

नई दिल्ली : शेयर बाजार में आज भी गिरावट का दौर जारी है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379 अंकों की गिरावट के साथ 52122 के स्तर पर खुला वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ थी। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 86 अंकों के नुकसान के साथ 15,681.65 के स्तर पर था। वहीं, NIFTY NEXT 50 में 363 अंकों की गिरावट थी। NIFTY MIDCAP 50 भी 69.75 अंकों के नुकसान के साथ 7,469.00 के स्तर पर था तो NIFTY BANK भी 284 अंक टूटकर 34,718.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि सेंसेक्स 278 अंक टूटकर  52,223.95 के स्तर पर था। वहीं, विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटकर 73.65 पर आ गया।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.65 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

बुधवार को लाल निशान पर बंद अमेरिकी शेयर बाजारों का भी असर आज यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। बुधवार को डाऊजोंस 265 अंक टूटकर 34033, एसएंडपी 23 अंकों के नुकसान के साथ 4223 और नैस्डैक 47 अंकों की गिरावट के साथ 13983 पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजरों में बुधवार को गिरावट आई और दोनों प्रमुख सूचकांक -बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई से नीचे बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समीक्षा बैठक के परिणाम आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडएफसी तथा एचडीएफसी बैंक में जोरदार बिकवाली से यह गिरावट आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 271.07 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,501.98 पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 52,773.05 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 101.70 अंक यानी 0.64 प्रतिशत टूटकर 15,767.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में पावरग्रिड का शेयर रहा।