IPL 2024: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए मोहम्मद शमी

आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी लगभग एक महीने का वक्त बचा है। उससे पहले 2022 की चैंपियन टीम और 2023 की उपविजेता गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया है कि शमी बाएं टखने की चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी ब्रिटेन में सर्जरी भी होगी।

शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से एक्शन में नहीं दिखे हैं। उन्हें चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था। फिर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। शमी का नहीं होना गुजरात के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। टीम पहले ही हार्दिक पांड्या के गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस जाने से नुकसान झेल रही है। गुजरात के कप्तान रह चुके हार्दिक को पिछले साल ऑक्शन से पहले मुंबई ने जीटी से ट्रेड किया था। 

शमी को विश्व कप के दौरान ही चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ विश्व कप में खेले थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। अब उनकी चोट का ठीक तरह से इलाज कराने का फैसला किया गया है। ऐसे में शमी को ठीक होने में कई महीनों का समय लग सकता है। आईपीएल के ठीक बाद टी20 विश्व कप होना है और अब उसमें शमी के खेलने पर संशय है। हालांकि, उसमें अभी तीन महीने का समय है।

शमी 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं और दोनों सीजन में टीम के फाइनल में पहुंचने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे और छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं, 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे। वह पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। शमी के बाहर होने से इस साल गुजरात को काफी नुकसान होगा। टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी इस सीजन में उनके साथ नहीं होंगे। हार्दिक की जगह शुभमन गिल को इस सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, टीम जल्द ही शमी के रिप्लेसमेंट का एलान कर सकती है।

शमी के अलावा गुजरात में मोहित शर्मा और उमेश यादव के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज हैं। वहीं, दर्शन नालकंडे, सुशांत मिश्रा और कार्तिक त्यागी के रूप में तीन युवा गेंदबाज हैं। जोश लिटिल ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था और वह भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम ने ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को भी खरीदा था। हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात ने अफगानिस्तान के शानदार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को खरीदा था। वह भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस की टीम

सलामी बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

मध्य क्रम: केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शाहरुख खान, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर)

ऑलराउंडर: राहुल तेवतिया, जयंत यादव, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजाई।

तेज गेंदबाज: मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, जोश लिटिल, स्पेंसर जॉनसन, मोहम्मद शमी (चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर)

स्पिनर : राशिद खान, नूर अहमद, आर साई किशोर, मानव सुथार