भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। उसकी नजर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। हैदराबाद में इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीता था। उसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों मैच जीत लिए। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और कप्तान रोहित शर्मा के पास रांची में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अश्विन ने मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीन मैचों में 11 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से अब तक 22 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में अब तक सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए हैं। उनके नाम 37 टेस्ट में 145 विकेट हैं।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 67 विकेट लिए हैं। जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा से आगे निकल सकते हैं। इशांत ने 23 मैच में 67 विकेट लिए हैं। वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जडेजा भारत-इंग्लैंड के बीच मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल नौवें स्थान पर हैं। वह इशांत को पीछे छोड़कर आठवें नंबर पर पहुंच सकते हैं।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 47 की औसत 987 रन बनाए हैं। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने से 13 रन पीछे हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह रांची में इस आंकड़े को छू लेंगे। रोहित ने मौजूदा सीरीज में 240 रन बनाए हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में अब तक 27 बल्लेबाजों ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें भारत के 15 खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अब तक तीन शतक लगाए हैं। वह भारत-इंग्लैंड के बीच मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री की बराबरी कर सकते हैं। इसके लिए रांची में उन्हें एक और शतक लगाना होगा। गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट में चार शतक लगाए हैं। शास्त्री के नाम 20 टेस्ट में चार शतक हैं। गुंडप्पा विश्वनाथ के भी 30 टेस्ट में चार शतक हैं। जो रूट ने सबसे ज्यादा नौ शतक लगाए हैं। मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के खाते में सात शतक हैं।