आलू की खेती व व्यापार से होती आर्थिक उन्नति - राजा भैया

आलू किसानों तथा व्यापारियों की हुई बैठक

बिंदकी/फतेहपुर।आलू की खेती तथा आलू के व्यापार से आर्थिक उन्नत होती है यह बात नगर के कुंवरपुर रोड स्थित जवाहर कोल्ड स्टोर परिसर में आलू के किसानों तथा व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के प्रदेश मंत्री राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया ने कहा उन्होंने कहा कि एक और जहा किसान कड़ी मेहनत से अपने खेतों में अधिक से अधिक मात्रा में आलू की पैदावार करते हैं वहीं दूसरी ओर कोल्ड स्टोर में बेहतर भंडारण व रख रखाव से उसे आलू की अच्छी कीमत मिलती है जिससे व्यापारी को भी भारी लाभ मिलता है। 

उन्होंने कहा कि उनका संगठन किसानों तथा व्यापारियों दोनों के हितों के लिए लगातार काम कर रहा है और जहा भी जरूरत पड़ती है। कंधे से कंधे मिलाकर संगठन संघर्ष करने का काम करता है। इस मौके पर व्यापार मंडल के बुंदेलखंड प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता भारतीय किसान यूनियन टिकैत गट4 के जिला अध्यक्ष अशोक गौतम विश्व हिंदू परिषद के जवाहरलाल गुप्ता व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर नगर महामंत्री मोहम्मद ताज व्यापारी नेता अनूप अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।