163 अभ्यर्थियों को मिला रोज़गार
बहराइच। राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी विशेश्वरगंज के कार्यालय सभागार में आयोजित ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली 08 कम्पनियों द्वारा 245 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 163 बेरोजगार अभ्यथिर्याे का चयन किया गया। रोज़गार मेले का संचालन खजांची लाल यादव ने किया। इस अवसर पर मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, धर्मेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र गोड, अर्पित मौर्य, भानु प्रताप व निरंजन लाल सहित अन्य कार्मिक, अभ्यर्थी व आमजन मौजूद रहे।