मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सहारनपुर द्वारा भव्य मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन दिल्ली रोड़ स्थित आईटीआई  ग्राउण्ड मे 21 जनवरी से 04 फरवरी तक किया गया। मण्डलीय खादी महोत्सव 2024 के समापन समारोह मे मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन के द्वारा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी  सुमित राजेश महाजन ने प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे सभी स्टॉल पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया गया तथा प्रदर्शनी के कार्य से जुडे हुए छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के प्रति जागरूक करने की दिशा में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा निभाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्य में और अधिक संवेदनशील होकर कार्य करने की इच्छा प्रकट की गयी। 

समापन कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त आयुक्त,उद्योग अंजू एवं उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र वीके कौशल के द्वारा अपने विचारो से विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी। समापन समारोह के अंत में तीन सर्वाधिक बिक्री करने वाले इकाईयाँ ज्वाला ग्रामोद्योग सेवाश्रम, कानपुर, जुलफाकार हैण्डीक्राफ्ट, मुरादाबाद व चाहत जडी बुटी संग्रह एवं औषधी निर्माण , प्रयागराज को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा तीन सर्वश्रेष्ठ सुसज्जित स्टॉल धारक स्टॉल शिवम सेवा सदन , गंगोह , संत विनोवा भावे सेवा संस्थान , नकुड व राकेश कुमार , पटियाला को भी प्रतीक चिन्ह व प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

प्रदर्शनी अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस , गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर विभिन्न विभागों के माध्यम से सेमिनार/कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये गये जिसमें प्रतिदिन भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या 400-500 के मध्य रही है। कार्यक्रम के अंत में  एसएल अग्रवाल द्वारा सभी अतिथि व स्टॉल प्रभारियों को धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की गयी।