अमेठी। जनपद अमेठी के तहसील गौरीगंज अन्तर्गत ब्लाक शाहगढ भगवान राम के प्रसाद को व्यापारी संगठन मे प्रसाद वितरण किया गया।जिसमे कोषाध्यक्ष हरीराम मौर्य,हरिकेश यादव,दीपू सेठ,रामबरन सेठ,त्रिभुवन अगहरी,संजय मौर्य,राजकुमार अग्रहरि आदि सभी व्यापारीगण उपस्थित होकर प्रसाद को वितरण करवाने मे सहयोग प्रदान किया। भगवान श्रीराम के प्रसाद वितरण कार्यक्रम भारतीय उद्योग व्यापार मंण्डल अध्यक्ष शाहगढ बृजलाल अग्रहरी द्वारा ध्लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी के द्वारा प्राप्त् प्रसाद का वितरण किया गया।
भगवान श्रीराम का प्रसाद किया गया वितरण