02 चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना मऊ पुलिस टीम ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.11.2023 को वादिया मिथिलेश पत्नी रामकृष्ण निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा थाना मऊ में सूचना दी कि घर में रखे के जेवरात व नगदी अज्ञात चोरों ने चुरा लिये हैं ।
इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 281/2023 धारा 380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा को उक्त मुकदमे की विवेचना सुपुर्द की गयी। उ0नि0 कृपानन्दन शर्मा व उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 01.02.2024 को अभियुक्त सोनू पुत्र मंझा उर्फ जय सिंह व धीरेंद्र सिंह उर्फ नानदादू पुत्र ज्ञान सिंह निवासीगण कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को एक चैन पट्टी सफेद धातु, चोरी की रुपयों से खरीदा 75000/-रुपये की कीमत का सैमसंग गैलेक्सी f 23 मोबाइल व 4000 के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी का रुपया, मोबाइल व सफेद धातु की चैन पट्टी की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
अभियुक्त का विवरण-
1. सोनू पुत्र मांझा और फज्य सिंह निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट
2. धीरेंद्र सिंह उर्फ नान दादू पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कोपा थाना मऊ जनपद चित्रकूट।