बहराइच । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रथम सत्र में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर एवं महसी तथा द्वितीय सत्र में नानपारा व बलहा के लिए नामित ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए जनपद में फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराएगें।
डीएम ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का स्वयं भी भली प्रकार से अध्ययन कर लें। डीएम ने सभी अधिकारियों को ओवरकांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर आयोग की गाईड लाइन को लागू कराने की हिदायत दी।
सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मतदान केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता, संवेदनशीलता, पहुंच मार्ग तथा पूर्व में हुए मतदान इत्यादि के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यदि उस क्षेत्र में कम मतदान हुआ है तो उसके कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी ज़रूरी लोगों, गांव के चौकीदार व लेखपाल इत्यादि ग्राम स्तरीय कर्मचारियों से बात कर गांव व क्षेत्र के बारे में फीड बैंक अवश्य प्राप्त करे। डीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी टीम के कैप्टन व मुखिया हैं इसलिए उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय प्रत्येक सदस्य पूरी तैयारी के साथ जाएं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षक सहा.अभि. जल निगम सौरभ वर्मा व अवर अभियन्ता संदीप जायसवाल द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन की तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 22 फरवरी 2024 को प्रथम सत्र में विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज तथा द्वितीय सत्र में विधानसभा क्षेत्र मटेरा एवं बहराइच सदर अन्तर्गत गठित ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।