ब्यूरो चीफ , बलिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दुबहड़ द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर रण विजय सिंह उर्फ पिंटू पुत्र सरजू सिंह निवासी कछुवा थाना दुबहड़ बलिया को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रभारी निरीक्षक की आख्या उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 3 के अंतर्गत जिलाधिकारी बलिया द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया ।
जिलाधिकारी बलिया एक के विरूद्ध की गयी जिला बदर की कार्यवाही