भादरेश में नौ फना पार्श्वनाथ जिनालय की उन्नीसवीं वर्षगांठ सम्पन्न

पार्श्वनाथ के जयकारो से गुंजा भादरेश नगर, विजय मुहुर्त में हुआ ध्वजारोहण

भादरेश महिला मण्डल ने किया भक्ति भावना का कार्यक्रम

भादरेश । बाड़मेर से राजवेस्ट पावर प्लान्ट के नाम से प्रसिद्व भादरेश नगर में नौफना पार्श्वनाथ जिनालय व श्री जिन कुशल सूरी दादावाड़ी की उन्नीसवीं वर्षगांठ सोमवार को बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुई। जैन श्री संघ भादरेश के अध्यक्ष शासनरत्न किशनलाल छाजेड़ ने बताया कि भादरेश नगर में 19 साल पहले सन 2005 में वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थाेद्वारक संघ एकता सूत्रधार भादरेश पुंज गुरूदेव आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी, जो आज उन्नीस साल बाद सोमवार को उन्नीसवी वर्षगांठ शासनरत्न अध्यक्ष किशनलाल छाजेड़ की उपस्थिति में बड़ी धूम-धाम से ढोल-ढमाके से सकल संघ की उपस्थिती में मनाई गई। 

भादरेश नगर में 19वीं वर्षगांठ के दिन प्रातः 10 बजे शान्ति स्नात्र महापूजन, दोपहर 12.39 बजे विजय मुहुर्त में मन्दिर व दादावाड़ी के शिखर लाभार्थी परिवारों द्वारा मन्त्रोचार के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। कैलाश भादरेश ने बताया कि मूलनायक भगवान नौफना पार्श्वनाथ एवं दादावाड़ी की ध्वजा नेमीचन्द, वेदमल, शासनरत्न किशनलाल, मेवाराम, बाबुलाल, चम्पालाल, श्रद्धेय केवलचन्द, दिनेशकुमार, पारसमल, कैलाशचन्द, संजय, पुरूषोतम, महेन्द्र एवं समस्त भगवानोणी छाजेड़ परिवार भादरेश द्वारा चढाई गई।

 इस ध्वजारोहण के कार्यक्रम में पुरा जैन श्री संघ भादरेश साक्षी रहा है व भगवान पार्श्वनाथ के जयकारो व ओम पुण्यहाँ पुण्यहाँ प्रियन्ताम प्रियन्ताम से आसमान गंुजायमान हो रहा था। इस ध्वजारोहण के कार्यक्रम में भादरेश जैन श्री संघ अध्यक्ष शासनरत्न किशनलाल छाजेड़, ट्रस्टी मेवाराम छाजेड़, घेवरचन्द छाजेड, बाबुलाल छाजेड़, पक्षीप्रेमी कैलाश जैन भादरेश, सचिव संजय छाजेड़, दिनेश छाजेड़, अशोक छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, अमृत छाजेड़, विपुल छाजेड़, प्रेम जैन, पुजारी बाबूलाल माराज सहित जैन श्री संघ भादरेश, बालिका मंडल व महिला मंडल के साथ कई ग्रामवासी उपस्थित थे। महिला मण्डल व बालिका मण्डल द्वारा वर्षगांठ के अवसर पर भक्ति भावना की गई। बालिका मण्डल के भक्ति के कार्यक्रम में कमलादेवी, कंचनदेवी, पपूदेवी, मीनादेवी, सुआदेवी, पूजादेवी, शोभादेवी, मंजूदेवी, अमृतिदेवी, बदामीदेवी, पुष्पादेवी, कंचनदेवी, किरणसिंह जैन, रूचिका, भाविका, सपना, दीक्षा सहित कई महिला मण्डल उपस्थित रहा।