वेट लैण्ड डे के अवसर पर मैलाताल के तट पर आयोजित हुआ बर्ड वाचिंग फेस्टिवल

बहराइच । विलुप्त हो रही आर्द्र भूमि (वेटलैण्ड) के संरक्षण तथा स्वच्छ पेयजल एवं पेयजल स्रोतों के संवर्द्धन हेतु ‘‘एक जनपद-पारिस्थितिकीय गंतव्य’’ की थीम पर बहराइच वन प्रभाग अन्तर्गत आर्द्रभूमि मैलाताल पर वेटलेण्ड दिवस व वर्ड वाचिंग फेस्टिवल के अवसर पर गोष्ठी, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने परिस्थितिकीय तंत्र के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण अत्यन्त उपयोगी है। श्री सिंह ने कहा कि आर्द्रभूमि के प्रति मानव की संवेदनहीनता का परिणाम है कि अल्पकालिक वर्षा के उपरान्त बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। आर्द्रभूमि के नष्ट होने से भूगर्भीय जल स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है .

क्योकि आर्द्रभूमि अण्डर ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग का सर्वाेत्तम साघन हमें आर्द्रभूमि के संरक्षण को शीर्ष प्राथमिकता देनी होगी। उल्लेखनीय है कि बहराइच वन प्रभाग अन्तर्गत अन्य सभी रेंजों में आर्द्रभूमियों झीलों एवं तालाबों के निकट स्थित वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अस अवसर पर बड़ी संख्या में हेतु छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस ने प्रतिभाग किया तथा दूरबीन के माध्यम से बर्ड वाचिंग का आनन्द लिया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, उप प्रभागीय वनाधिकारी नानपारा अशोक कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी बहराइच मोहम्मद साकिब, कैसरगंज के अभिषेक सिंह, प्रभारी वन सुरक्षा दीपक कुमार सिंह, प्रभाग व रेंज स्टाफ तथा श्री जूठन सिंह कुशवाहा इण्टर कालेज हाथीचक के शिक्षक, छात्र तथा आमजन मौजूद रहे।