सारीपुर में हो रही भागवत कथा में उमड़े श्रद्वालु
लालगंज,प्रतापगढ़: क्षेत्र के सारीपुर गांव में हो रही श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में दूसरे दिन सोमवार को श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ी दिखी। कथा व्यास आचार्य अखिलेश जी महाराज ने कहा कि महाभारत का युद्व अधर्म के खिलाफ धर्म की रक्षा का सबसे बड़ा संदेश देने वाला युद्व हुआ। उन्होने कहा कि भगवान की कथा का सार यही है कि धर्म और नैतिकता की रक्षा के लिए हमे सदैव सत्य पथ पर ही आगे बढ़ना चाहिए।
अखिलेश जी महाराज ने कहा कि आज देश में सस्कृति तथा ज्ञान और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए युवा पीढी को धर्मशील बनाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतार संसार को कर्म के प्रति शुद्व आचरण के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दिया करता है।
कथा के संयोजक समाजसेवी राजकुमार द्विवेदी तथा शोभा द्विवेदी के संयोजन में कृष्ण नाम का रस पिया करो जैसे भजन भी श्रद्वालुओं को भाव-विभोर कर गया दिखा। सहसंयोजक अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी तथा अनुज द्विवेदी व अतुल द्विवेदी ने व्यास पीठ का पूजन किया।