अपनी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ से तारीफें पाने वाले रणबीर की अब किसी और वजह से प्रशंसा हो रही है। अब हो भी क्यों ना रणबीर सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि एक अच्छे पिता भी हैं। एक पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ते। उनकी पत्नी आलिया भी खुश होती हैं कि उनके पति अपने परिवार को लेकर इतने केयरिंग है।
रणबीर हाल ही में अपनी बेटी राहा को गोद में ले जाते हुए नजर आए। मौका था उनकी कजिन करीना कपूर के छोटे बेटे जहांगीर अली खान के तीसरे बर्थ डे का। यहां जिस तरह रणबीर राहा को संभाल रहे थे, उसे देखकर रणबीर के फैंस भी हैरत में रह गए। उन्होंने दिल खोलकर रणबीर की सोशल मीडिया पर तारीफ की। नेटिजन्स उन्हें एक अच्छा पिता बता रहे हैं, तो उन्हें पिता-बेटी के बीच का ये प्यार देखकर बहुत अच्छा लगा। रणबीर और राहा की पार्टी में एंट्री से ही उनका दिल गद-गद हो गया।
तमाम यूजर्स ने रणबीर की तारीफ खुलकर की। अब ये रणबीर के लिए इनका प्यार ही है कि अपने दिल की बात को बयां करने में इन्होंने जरा भी देरी नहीं की। एक यूजर ने लिखा, ‘रणबीर ने राहा को बहुत ही अच्छी तरह संभाला’। दूसरे ने लिखा, ‘एक मशहूर हस्ती होने के बाद भी रणबीर जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उनकी बेटी ने तो चप्पल तक नहीं पहनी है। फिर भी कितने कूल दिख रहे हैं।
कोई दिखावा नहीं है उनके अंदर।’ एक अन्य यूजर का कहना था कि राहा के लिए रणबीर से प्यारे पापा नहीं हो सकते थे। वहीं, एक ने रणबीर को प्राउड डेडी कहा।
जेह के बर्थ डे के मौके पर रणबीर और राहा काफी सुंदर लग रहे थे। करीना के बड़े बेटे तैमूर तो सीधा स्कूल से ही वहां पहुंच गए थे। वह स्कूल यूनिफाॅर्म में नजर आए। सोहा और कुणाल खेमू की बेटी इनाया पिंक और वाइट कलर के फ्राॅक में बेहद खूबसूरत दिखीं। सोनम कपूर अपने बेटे के साथ यहां पहुंची,तो करीना की खास दोस्त मलाइका अरोड़ा व अमृता अरोड़ा भी यहां आई थीं। गौरतलब है कि तैमूर का जन्म 2016 में और जेह का 2021 में हुआ।