आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान मे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आजमगढ़, द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। जिसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदाओं की जानकारी दी गई। प्रधानों, सचिव, लेखपाल एवं राजस्व कानूनगो, समस्त डिग्री कॉलेज तथा इंटर कॉलेज एवं प्राथमिक विद्यालयों के कल 800 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रशिक्षण किट वितरित की गई, जिसमे आपदा मैनुअल पुस्तक, पेन, राइटिंग पैड, लू,बाढ़ सूखा, पोस्टर आदि का वितरण कराया जा रहा है।
प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी आपदा, श्री आजाद भगत सिंह, तहसीलदार श्री करणवीर सिंह, तहसील सदर से संबंधित समस्त नायब तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह द्वारा किया गया।
प्राधिकरण की ओर से प्रशिक्षित 10 मास्टर ट्रेनरों ने बाढ़, आकाशीय वज्रपात, सर्पदंश, लू, शीतलहर, नाव दुर्कटना, भूकंप, अतिवृष्टि, आदि से बचाव के विषय में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जागरूक किया एवं वीडियो के माध्यम से क्या करें, क्या न करें, की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से टीम ने अग्नि से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की आग पर कैसे काबू पाया जाए। फायर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन करते हुए अग्नि सुरक्षा उपकरणों की विस्तृत चर्चा किया। मॉक ड्रिल में सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
अंतिम चरण में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित आपदा के संबंध में दी जाने वाली राहत सहायता को नायब तहसीलदार सदर द्वारा बताया गया। लेखपाल स्तर से शुरू होने वाली भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी तहसीलदार सदर श्री करनवीर सिंह की देखरेख में किया गया।