सहारनपुर। पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी बैंक सहारनपुर द्वारा पीएनबी विकास के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ’विकासखंड पुवारका के अंगीकृत गांव सलेमपुर भूकडी में संचालित प्राथमिक विद्यालय पर एक भव्य समारोह आयोजित कर बालक एवं बालिकाओं के लिए मेज टेबल, अध्ययन सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपस्थित ’अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक श्री प्रवीण जमुआर’ ने कहा कि ग्राम सलेमपुर भूकडी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अंगीकृत गांव है, कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के हिस्से के रूप में, बैंक ने ’पीएनबी विकास के तहत गांवों को गोद लेने की एक’ कल्याणकारी योजना शुरू की है। योजना का उद्देश्य गोद लिए गए गांवों को समग्र रूप से विकसित करना है, जिसमें मानव, आर्थिक और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास शामिल है।
इस अवसर पर ’पीएनबी अग्रणी बैंक कार्यालय मे वरिष्ठ प्रबन्धक पूजा ,आरसेटी निदेशक श्री दीपक कुमार,वित्तीय सलाहकार सैयद शान हुसैन, संकाय सदस्य अमित कुमार चौबे’ ने बचत एवं दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण जानकारीया बच्चो को प्रदान की। इस अवसर पर ’प्रधानाध्यापक श्री अशोक कुमार, सहायक अध्यापक श्री देवीज कुमार, सहायक अध्यापिका श्रीमती गीता एवं कोमल कुमारी’ द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के निरन्तर सहयोग के लिए सराहना की गई।
आरसेटी निदेशक दीपक कुमार’, कहा की पीएनबी विकास के अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर रहता है साथ ही जनपद में ’ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं ग्रामीण विकास केंद्र’ के माध्यम से किसानों और बेरोजगार युवाओं को सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थियो द्वारा कविता पाठ एवं देशभक्ति गीत गाये गए। संचालन अमित कुमार चौबे ने किया।