श्री आर्य गुण गुरुकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की सप्तम वर्षगांठ ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न

ओम पुण्याहं पुण्याह के मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहुर्त में हुआ शिखर पर ध्वजारोहण

मेरूतुंग पार्श्वनाथ परमात्मा की भव्य अंगरचना व तीर्थ की आकर्षक सजावट देख श्रद्धालु देखते रह गए

रामजी का गोल। श्री आर्य गुण गुरुकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की सप्तम वर्षगांठ ध्वजारोहण का कार्यक्रम शनिवार को गुरु गुण कृपापात्र, मारवाड़ रत्न, गणिवर्य गुरुदेव श्री कमलप्रभसागरजी म.सा. आदि श्रमण-श्रमणीवृन्दों की पावनतम निश्रा में बड़े हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। श्री आर्य गुण गुरुकृपा जैन तीर्थ अध्यक्ष शासनरत्न भीमराज बोहरा ने बताया कि श्री आर्य गुण गुरुकृपा जैन तीर्थ, रामजी का गोल की सप्तम वर्षगांठ ध्वजारोहण का भव्य मेला एक दिवसीय जिनेन्द्र भारत महोत्सव के साथ मनाया गया।

 प्रातः परमात्मा के मंदिर में दर्शन पूजा के बाद स्नात्र पूजा व सतरभेदी पूजा का आयोजन किया गया। महोत्सव में साध्वीवर्या श्री विनयगुणा श्रीजी म.सा., साध्वीवर्या श्री कैवल्यप्रिया श्रीजी म.सा., साध्वीवर्या श्री श्रुतदर्शनामीजी म.सा., साध्वीवर्या श्री मुक्तांजना श्रीजी म.सा. आदि श्रमणी भगवंतों का सानिध्य रहा। तीर्थ पर 21 दिवसीय मौन अर्हम साधना करने वाली साधीरत्ना श्री जिनप्रिया श्रीजी म.सा. की पूर्णाहूति पर अनुमोदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

साध्वीश्री का पहला आशीर्वाद लेने व गुरूदेव को कांबली वोहराने का लाभ मातुश्री धर्मीदेवी वगतावरमल बोहरा राणासर वाले हाल धोरीमन्ना हस्ते भीखचन्द बोहरा व पारणे का लाभ बाबुलाल धनराज श्रीश्रीमाल परिवार बाड़मेर ने लिया। तीर्थ के महामंत्री लूणकरण सिंघवी ने बताया कि महोत्सव दौरान आगामी वर्षगांठ की नवकारशी, नाश्ता, जय जिनेन्द्र आदि के चढ़ावों का आदेश दिया गया। 

तीर्थ के सप्तम वर्षगांठ मेले में प्रातः नाश्ते का लाभ सोनाणी बोहरा परिवार बाड़मेर ने लिया। दोपहर व शाम की नवकारशी का लाभ रूपचंद आसुलाल संखलेचा परिवार सनावड़ा वालो ने लिया। चाय केन्टीन का लाभ ढेलीदेवी रिखबदास मालू गांधव ने लिया। जय जिनेन्द्र का लाभ धुम्बड़ीया निवासी बाबूलाल धनराज डोडिया गाँधी परिवार अहमदाबाद ने लिया। 

मेला संयोजक पारसमल बोहरा ने बताया कि मेरूतुंग पार्श्वनाथ भगवान मन्दिर व दादावाड़ी व अन्य मन्दिरों के शिखर पर ध्वजा दोपहर विजय मुहूर्त में ओम पुण्याहं पुण्याहं के मंत्रोच्चार के साथ लाभार्थी परिवारों द्वारा चढाई गई। महोत्सव दरम्यान परमात्मा की नयनरम्य अंगरचना की गई। पूरे तीर्थ परिसर में आकर्षक सजावट की गई। विधि विधान के लिए विधिकारक प्रकाशभाई सांचोर पधारे। भजनों की सरिता प्रसिद्ध संगीतकार गौरव मालू एण्ड पार्टी द्वारा भक्ति बहाई गई। दोपहर को सभी लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया। मंदिरजी के वार्षिक पूजा सामग्री के चढ़ावों का आदेश दिया गया। 

कार्यक्रम में लक्की ड्रा के विजेताओं को संघवी अमृतलाल पुखराज कटारिया बालोतरा-मुंबई वालों की ओर से चाँदी के सिक्के पारितोषिक दिए गए। तीनो समय को साधर्मिक भक्ति की सुंदर व्यवस्था की गई। महोत्सव में मुंबई, अहमदाबाद, पूना, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, नवसारी, सूरत, मोरसीम, धोरीमना, चौहटन, धनाऊ, धूम्बड़ीया, सांचोर, बागोड़ा आदि अनेक नगरों से कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में अध्यक्ष भीमराज बोहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

प्रेषक-कपिल मालू

लूणकरण सिंघवी

महामंत्री रामजीगोल तीर्थ

9414106507