मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न



फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने समस्त एमओवाईसी से कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए और मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी परस्पर निगरानी बनाए रखे। स्वास्थ्य विभाग के सभी पैरामीटर्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओ की सभी जांचे समय से कराए साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को गंभीरता के साथ सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए।
 गर्भवती महिलाओं, बच्चो का टीकाकरण समय से कराए, साथ ही फीडिंग भी सम्बंधित पोर्टल पर समय से करे जिससे जनपद की रैंकिंग सही रहे। बी0एच0एन0डी0 दिवस पर की जाने वाली जांचों को संवेदनशीलता के साथ कराए और सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी बी0एच0एन0डी0 सत्र पर उपयोग होने वाले उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच कर ले साथ ही जो उपकरण नहीं है उनको नियमानुसार कार्यवाही करके मंगवाए एवं बी0एच0एन0डी0 सत्र में पोस्टर या बैनर अवश्य लगाए।  
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री  कन्या सुमंगला, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा आदि योजनाओं से पात्र लाभार्थियों  को नियमानुसार कार्यवाही करके लाभन्वित किया जाय साथ योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करके नागरिकों को जागरूक भी करे। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के जिन लाभार्थियों के भुगतान शेष रह गए है नियमानुसार कार्यवाही करके जल्द से जल्द भुगतान कराया जाय। 
108, 102 एम्बुलेंस की सेवाएं तत्परता के साथ नागरिको को मुहैया कराया जाय साथ ही निगरानी भी बनाये रखने के निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से चिकित्साधिकारियो, कर्मचारियों की समय समय पर बैठक करे, साथ ही अपना पर्यवेक्षण बनाए रखे। आरसीएस पोर्टल पर फीडिंग समय से पूरी करे। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना(गोल्डन कार्ड) जिन लाभार्थियों के नहीं बने, के गोल्डन कार्ड बनाया जाय। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत अधिकारियो, कर्मचारियों ड्यूटी के दौरान आई कार्ड और निर्धारित ड्रेस में रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, सीएमएस महिला, पुरुष, डीपीएम, सहित समस्त एमओवाईसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।