माही के साथ खास रिश्ते पर ऋषभ पंत ने किया खुलासा, बताया वह उनके साथ कितने कंफर्टेबल हैं

नई दिल्ली। जब भी कोई युवा खिलाड़ी टीम में आता है तो उस पर सिनियर की बराबरी या उनसे आगे निकलने का दबाव होता है। ऐसे में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी हमेशा इस तरह का दबाव रहता था। पंत की तुलना हमेशा से ही एमएस धोनी से की जाती है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ फ्री-व्हीलिंग बातचीत में पंत ने अपनी तुलना को लेकर राय शेयर की। ऋषभ पंत ने कहा कि "सबसे पहले मुझे समझ नहीं आता कि एक युवा खिलाड़ी टीम में आया है और आप इस तरह से क्यों बात कर रहे हैं।

कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। उनका (एमएस धोनी और सीनियर खिलाड़ियों का) इतना लंबा सफर रहा है, इतने सारे उतार-चढ़ाव रहे हैं। मुझे बुरा लगता था। मैं अपने कमरे में वापस जाता था और रोता था। पंत ने धोनी के साथ अपने संबंधों पर भी बात की और बताया कि वह भारत के पूर्व क्रिकेटर के साथ कितना कंफर्टेबल महसूस करते हैं।  "मैं सोचता था कि मैं 20-21 का हूं और मैं दबाव के कारण सांस नहीं ले पा रहा था। मैं मोहाली में एक स्टंपिंग करने से चूक गया और सभी ने 'धोनी-धोनी' का नारा लगाना शुरू कर दिया। 

धोनी से काफी कुछ सीखा , सबसे पहले मैं एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते को समझा नहीं सकता। "एक ऐसा व्यक्ति, जिससे आप किसी भी विषय पर बात कर सकते हैं और वह व्यक्ति मेरे लिए एमएस धोनी हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं उनके साथ उन विषयों पर चर्चा कर सकता हूं, जिन पर मैं किसी और के साथ चर्चा नहीं कर सकता।"

एक दिन मैं उनसे (धोनी) से बात कर रहा था। जब मैं आईपीएल में विकेटकीपिंग करता हूं, तो आसानी से कैच पकड़ लेता हूं। जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आता हूं, तो मैं पूरी तरह से फोकस्ड होता हूं, लेकिन लड़खड़ा जाता हूं। तब उन्होंने कहा कि जैसा तुम आईपीएल में करते हो वैसा ही करो।   मैंने कहा कि आप लेंजेंड हैं, मैं तो अभी शुरुआत कर रहा हूं। मैं मजाक में उनसे कहता रहता हूं कि आप दिग्गज बन गए हैं, लेकिन उन्होंने हम पर सारा दबाव डाल दिया है। यह गलत है।