आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा सोना,कीमत में 36 रुपये की तेजी

नयी दिल्ली : सोना खरीदना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है। दरअसल, मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 36 रुपये की तेजी के साथ 62,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 36 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,203 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,491 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस हो गया।