नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में नौ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पूर्व प्रेस सचिव सत्यपाल मलिक से जुड़ी संपत्तियां भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई, ये छापेमारी मलिक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में है। जानकारी के मुताबिक, जिन जगहों पर छापेमारी की गई, उनका कनेक्शन मलिक के वर्तमान और पूर्व दोनों सहयोगियों से है।
इनमें से एक मामला बीमा योजना में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित है, जो मलिक द्वारा स्वयं इस मामले में रिश्वतखोरी के प्रयासों के आरोप लगाने के बाद शुरू किया गया था। सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें राज्य का गवर्नर रहते (तब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना था) परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रूपए की पेशकश की गई थी, बता दे कि 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक राज्यपाल रहे थे।
इसके अतिरिक्त, सीबीआई ने मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर पिछले साल अप्रैल में दो एफआईआर दर्ज की थीं। ये आरोप सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह चिकित्सा बीमा योजना और जम्मू-कश्मीर में किरू जलविद्युत परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये की सिविल कार्य परियोजना के लिए अनुबंध देने के आसपास केंद्रित थे। चल रही छापेमारी का उद्देश्य मलिक और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में और सबूत और अंतर्दृष्टि को उजागर करना है।