नयी दिल्ली : भारत हाईवेज इनविट का 2,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भारत हाईवेज इनविट ने बयान में कहा कि उसका आईपीओ एक मार्च को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 98-100 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है। निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल परियोजना एसपीवी (विशेष इकाई) को उनके बकाया ऋणों के पुनर्भुगतान के लिए कर्ज देने के लिए किया जाएगा।
भारत हाईवेज इनविट एक बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट है, जो भारत में बुनियादी ढांचा संपत्तियों के पोर्टफोलियो को हासिल करने, प्रबंधित करने और निवेश करने और शेयर बाजार नियामक सेबी के इनविट नियम के तहत बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया है। निर्गम का लगभग 75 प्रतिशत पात्र संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए और 25 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 150 यूनिट और उसके आगे 150 यूनिट के गुणक में बोली लगा सकते हैं।