नई दिल्ली : वैश्विक साथियों से लाभ को ट्रैक करते हुए, भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स शुक्रवार को उच्च स्तर पर खुले। इस दौरान निफ्टी 50 लगातार पांचवें सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सुबह 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 114 अंक या 0.16% बढ़कर 73,273 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 41 अंक या 0.18% की बढ़त के साथ 22,258 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में रहे, जबकि भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और मारुति की शेयर बाजार में कटौती हुई।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक उछला, निफ्टी 22220 के पार