फतेहपुर। दिनाँक 22/02/2024 को प्रातः 11 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में मरीज श्यामपतिया उम्र 75 वर्ष निवासिनी अम्बेडकर नगर जिसका हीमोग्लोबिन 2 रह गया था को रक्त की आवश्यकता थी जिस पर रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर के माध्यम से तुरंत रक्त 1 यूनिट उपलब्ध कराया गया फिर पुनः आज 1 यूनिट रक्त रक्तकेंद्र में कार्यरत व आजीवन सदस्य एवं संयोजक रक्त संचरण समिति रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर कौशल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर उपलब्ध कराया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कौशल कुमार श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रक्तकेन्द्र से दीपाली वर्मा, अशोक शुक्ला ,पूजा तिवारी, गोविंद प्रसाद, अजय कुमार व सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
डॉ0 अनुराग द्वारा कौशल कुमार श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित