PMC Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर सिविल के 113 पदों पर निकली भर्ती, देखे कैसे करें आवेदन

पुणे नगर निगम की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। पीएमसी की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं और इंजीनियर पद के लिए योग्यता रखते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 5 फरवरी 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन पत्र पीएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट pmc.gov.in या डायरेक्ट पोर्टल ibpsonline.ibps.in/pmcjul23/ पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार योग्यता की जांच अवश्य कर लें।

PMC Junior Engineer (Civil) Recruitment 2024: पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की गणना 5 फरवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

PMC Junior Engineer Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

पीएमसी जूनियर सिविल इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब नए पेज पर पहले आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।

इसके बाद उम्मीदवारों को अन्य जानकारी के साथ हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ अपलोड करना है।

अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।

PMC Vacancy 2024: आवेदन शुल्क

ओपन कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 900 रुपये का भुगतान करना होगा।