IND vs ENG Playing 11: भारत के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। गुरुवार (25 जनवरी) से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लिश टीम ने प्लेइंग-11 में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को नहीं रखा है। उसने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली को मौका दिया है। वह अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।

 इंग्लैंड को उम्मीद है कि हैदराबाद की पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी। इसी कारण उसने तीन स्पिनरों को प्लेइंग-11 में जगह दी है। हार्टली के अलावा अनुभवी जैक लीच और युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद को जगह मिली है। मार्क वुड प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स भी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम में तीन प्रमुख स्पिनरों के होने के कारण ही एंडरसन को बाहर बैठना पड़ा है।

हार्टली की बात करें तो उन्होंने 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान लंकाशायर के लिए उन्होंने 40 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड के पास हार्टली, लीच और अहमद के अलावा एक ऑफ स्पिनर जो रूट भी हैं। दिग्गज बल्लेबाज रूट अपनी ऑफ स्पिन से कई टीमों को परेशान कर चुके हैं। उन्होंने 2021 दौरे पर भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे।

इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में इस बात को साफ कर दिया है अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। वह बतौर बल्लेबाज इस टेस्ट मैच में खेलेंगे। बेन फोक्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इंग्लैंड की टीम हैदराबाद में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। उसे अब तक यहां क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। इंग्लिश टीम भारतीय जमीन पर अब तक 64 टेस्ट मैच खेली है। उसे सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है। भारत ने 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 28 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे हैं।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच।