शाहजहांपुर सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

लखनऊ। जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के बीच ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई।  वहीं घटना को सीएम योगी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। जिला अधिकारी ने बताया घटना की जानकारी होते ही जिले के अलाअधिकारी मौके पर मौजूद है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। 

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के तहत सुगसुगी ग्राम के पास जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा को विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मृतकों की संख्या अभी बड़ सकती है। फिलहाल यातायात को शुरु कर दिया गया है।

Popular posts
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
Image
तीन दिवसीय आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
Image
कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘‘जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो/मिलेट्स रैली’’
Image
मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Image
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीड़ित परिवार में पनपा आक्रोश, आठ घंटे मानमनौवल के बाद अंतिम संस्कार को हुए राजी
Image