लखनऊ। जिले में बृहस्पतिवार को सुबह घने कोहरे के बीच ऑटोरिक्शा और टैंकर में हुई भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना को सीएम योगी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। जिला अधिकारी ने बताया घटना की जानकारी होते ही जिले के अलाअधिकारी मौके पर मौजूद है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के तहत सुगसुगी ग्राम के पास जलालाबाद की ओर जा रहे ऑटोरिक्शा को विपरीत दिशा से आ रहे एक टैंकर ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में ऑटो रिक्शा सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरने वालों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मीणा ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि मृतकों की संख्या अभी बड़ सकती है। फिलहाल यातायात को शुरु कर दिया गया है।