बंगाल में राशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी नेता गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी की टीम ने राशन घोटाला मामले में बोंगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पत्नी भी राजनीति में सक्रिय है। ईडी ने इससे पहले बनगांव के शिमुलतला स्थित उनके ससुराल पर छापा मारा था और 17 घंटे की तलाशी अभियान में साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किए थे. एक अलमारी में नकदी भरी हुई मिली। 

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को ईडी के जांच अधिकारियों ने कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी की अलग-अलग टीमें सुबह से ही एक साथ छापेमारी कर रही थीं। बनगांव उनमें से एक था। ईडी ने बनगांव के दापुते में तृणमूल नेता शंकर आध्या से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। केंद्रीय एजेंसी ने नेता के घर और उनके ससुराल में भी छापा मारा। काफी खोजबीन के बाद जांच अधिकारियों को शंकर आध्या के ससुराल से नकदी मिली।