सबसे बड़ा दुश्मन

हां अज्ञानता ही है

हमारा सबसे बड़ा दुश्मन,

जिसके कारण ही आते रहते हैं

पल पल गमों के क्षण,

बिना ज्ञान आप

सताये जाओगे,

डराये जाओगे,

बहकाये जाओगे,

और मानसिक गुलाम बनाये जाओगे,

सबसे ज्यादा लाचारी की अवस्था

मानसिक गुलामी का होता है,

तब मिथकों को पकड़कर

आदमी रोता है,

अफीम वाली नींद सोता है,

और कुछ धूर्त चालाकों के लिए

कई पीढ़ियों के आराम की

व्यवस्था को ढोता है,

कैसे?कैसे तय करेंगे कि

सही और गलत क्या है?

आपको परोसा जा रहा जानकारी

विज्ञान व तर्क सम्मत पुरातन या नया है,

केवल शिक्षा ही हमें

मजबूत व सुदृढ़ बना सकता है,

क्योंकि शिक्षा सवाल करता है,

प्रामाणिकता पर ही जा ठहरता है,

अज्ञानता शत्रु है तो ज्ञान हमसफर है,

शिक्षा ही है जिसकी चारों ओर नजर है।

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ छग