आमिर-किरण की फिल्म लापता लेडीज का ट्रेलर जारी, घूंघट की आड़ में हुई दुल्हन की अदला-बदली

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने फिल्म धोबी घाट से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। अब वह 11 साल बाद अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 2023 में इसका टीजर सामने आने के बाद से फिल्म ने काफी उत्साह पैदा कर दिया है। अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आज 24 जनवरी को किरण राव निर्देशित लापता लेडीज का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार निर्माताओं ने जारी कर दिया गया है। किरण राव ने ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, “घूंघट उठ चुके हैं #LaapataaLadies का ट्रेलर आ गया है। बीएमएस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अभी अपने टिकट प्री-बुक करें।''

ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक आदमी से होता है, जो अपनी पत्नी को अपने परिवार और गांव वालों से मिलवाने ले जाता है, लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वह गलत दुल्हन को घर ले आया है। इसके साथ ही, एक अन्य व्यक्ति पुलिस स्टेशन में अपनी लापता पत्नी की रिपोर्ट करता है, जिसे पुलिस अधिकारी बने रवि किशन के संदेह और सवालों का सामना करना पड़ता है। कहानी तब और ज्यादा रोचक होती है, जब दोनों व्यक्ति अपनी दुल्हन को खोजने निकलते हैं।

फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है कि इसे देख दर्शक हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है एक यूजर ने लिखा, 'कहानी भले ही मजेदार है, लेकिन सच पर आधारित है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'किरण और आमिर की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर तो बहुत अच्छा लग रहा है। अब फिल्म का इंतजार है।'

बता दें कि फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। जियो स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। निर्माता इस फिल्म को अगले साल पांच जनवरी रिलीज करने की तैयारी में हैं।