दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने टेस्ट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने चौंकाने वाला फैसला किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। क्लासेन ने चार साल के टेस्ट करियर में सिर्फ चार ही मैच खेले। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 2019 में डेब्यू किया था। टेस्ट को अलविदा कहने के बाद वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। क्लासेन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हैं।

रांची में 2019 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 32 साल के क्लासेन ने अपने संक्षिप्त टेस्ट करियर में चार मैच खेले। वह अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। क्लासेन ने अपने टेस्ट करियर में 13.00 के औसत से 104 रन बनाए और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। क्लासेन सफेद गेंद के प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बयान में कहा, ''मैं सही फैसला कर रहा हूं या नहीं इसे लेकर कुछ दिन नींद नहीं आई। मैंने लाल गेंद के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने यह मुश्किल फैसला किया है क्योंकि यह खेल का मेरा सबसे पसंदीदा प्रारूप है। मैंने मैदान के अंदर और बाहर जो लड़ाई लड़ी उसने मुझे वह क्रिकेटर बनाया जो मैं आज हूं। 

यह शानदार सफर रहा और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर पाया।'' क्लासेन ने कहा, ''मुझे जो टेस्ट कैप मिली वह मेरे लिए सबसे कीमती कैप है। मेरे लाल गेंद के करियर में भूमिका निभाने और मैं आज जो क्रिकेटर हूं मुझे वह बनाने में मदद के लिए सभी को धन्यवाद। लेकिन अब एक नई चुनौती इंतजार कर रही है और मैं उसे लेकर उत्सुक हूं।'' माना जा रहा है कि यह आक्रामक बल्लेबाज टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने को लेकर उत्सुक है। क्लासेन आईपीएल, द हंड्रेड और एमएलसी जैसी टी20 लीग में भी खेलते हैं।