जरूरतमंदों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया
सहारनपुर। मंडी रोड स्थित पीर वाली गली के नेशनल मुस्लिम एकेडमी में सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर संस्था के प्रबंध निदेशक अशजद अली खान व अध्यक्ष अमजद अली एडवोकेट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में गरीबों व बेसहारा ज़रूरत मंदो के लिये निःशुल्क कंबल वितरण’समारोह में 108 लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अशोक मलिक ने कहा कि प्रोजेक्ट राहत के तहत सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने सहारनपुर में हाड कंपाती ठिठुरती सर्दी के इस मौसम में निःशुल्क कंबल वितरण का कार्य करके यह साबित कर दिया है की नर सेवा की नारायण सेवा है।
हर सक्षम व संपन्न व्यक्तियों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करके दुआएं लेने का जो काम करते हैं उन्हें खुदाअल्लाह) दवाइयां से बचा लेता है कर्म ही पूजा होती है अच्छे कर्म करने वाले ही खुदा भगवान ईश्वर अल्लाह का रूप होते हैं कहीं किसी ने अल्लाह भगवान व वाहेगुरु को नहीं देखा है विपत्ति व दुःख के समय में जो व्यक्ति किसी के काम आ जाए वह व्यक्ति उसके लिए खुदा अल्लाह ईश्वर होता है।
यह प्रोग्राम असजद खान, मो इमरान असिस्टेंट एरिया कोर कन्विनर सहारनपुर की निगरानी में पूरा हुआ जहा पर प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए असजद अली खान व अमजद अली खान एडवोकेट ने’एसबीएफ़’ का तफ़सील से तआरुफ़ कराया और संस्था के बहुत से प्रोजैक्ट्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि संस्था डिजास्टर में किस तरह अपने वॉलंटियर्स के साथ काम करती है यह भी बताया कि संस्था पूरे भारत में पंद्रह राज्यों में कार्य कर रही है और यह प्रोजेक्ट राहत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। सहारनपुर मे निःशुल्क कंबल वितरण में 108 गरीब बेसहारा मजलूमों को कंबल वितरित किए गए।