नवाबगंज (गोंडा) : कैसरगंज सांसद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में तथा प्रख्यात पखावज वादक संत पागलदास की स्मृति में सोमवार से नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात दिवसीय संगीत एवं गायन ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनके संगीत और गायन की प्रतिभा को निखारने के लिए नंदिनी नगर महाविद्यालय में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें पूर्वांचल तथा अवध के पांच मंडलों के प्रतिभागियों को अवसर मिलेगा। जिसमे फिल्मी तथा नानफिल्मी के गीत गाए जाएंगे।
सात दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन सात जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा। दोनों चैम्पियनशिप के प्रथम विजेता को पंद्रह हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दस हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले कलाकार को पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।पहले दिन सोमवार को देवीपाटन मंडल के फिल्मी तथा गैर फिल्मी के तीन दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जिसे सुनकर स्टेडियम में मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। पहले फिल्मी गीतों के सीनियर चैम्पियनशिप में जावेद शाह ने पहला स्थान,तथा शिवांश, निहारिका गुप्ता,सुमित त्रिपाठी ने दूसरा हासिल किया।फिल्मी गीतों के जूनियर चैंपियनशिप में विष्णु मिश्रा प्रथम, अगस्त्य सिंह दूसरा तथा आकाश सोनकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। गैर फिल्मी गीतों के सीनियर चैम्पियनशिप में सुमित त्रिपाठी प्रथम, निहारिका गुप्ता द्वितीय तथा शिवांश मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
गैर फिल्मी के जूनियर चैंपियनशिप में आकाश सोनकर प्रथम,सचिन तिवारी द्वितीय तथा विष्णु मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर श्रीराम बंल्लभा कुंज अयोध्या के महंत राज कुमार दास, प्राचार्य डॉ0 बीएल सिंह, डॉ0 देवानंद तिवारी,जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, डॉ0 अजय मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।