स्वीप अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेता भी हुए सम्मानित
बुज़ुर्ग मतदाताओं को अंग वस्त्र भेंट डीएम ने लिया आशीर्वाद
बहराइच । जनपद में संचालित हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्रवार सर्वाधिक युवा मतदाताओं को नाम मतदाता सूची में शामिल कराने वाले सुपरवाइज़र्स व बूथ लेबिल अधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जबकि विशिष्ट मतदाताओं 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग, थर्ड जेण्डर, दिव्यांग बुज़ुर्ग व अनुसूचित जाति के 02-02 मतदाताओं को भी शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आमंत्रित 80 वर्ष से अधिक आयु 02 बुज़ुर्ग मतदाताओं राम दुलारी पत्नी रामधीरज व बानो पत्नी मोहर्रम अली को डीएम ने अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान डीएम मोनिका रानी ने युवा मतदाता तसलीम व रोहनी शुक्ला, थर्ड जेण्डर के लिए आइकान तान्या सिंह व सीमा, दिव्यांग चन्द्रभान व रूबीना, एस.टी. वर्ग के लिए आशीष कुमार व विकास कुमार तथा सुपरवाइज़र बृजेश कुमार, रूद्रदेव यादव, आशुतोष मिश्रा, गोविन्द पाण्डेय, बलजीत सिह, बशीरूद्दीन व सुरेन्द्र गोस्वामी तथा बीएलओ विजय कुमार मौर्या, गुलाब चन्द्र यादव, श्रीमती ज्योति नाग, आरिफ मोहम्मद, आर्येन्द्र कुमार, सूर्य नाथ वर्मा व पंकज दूबे को सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्वीप अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों के विजेता प्रतिभागियों ममता कश्यप, मनीषा, उमा दीक्षित, अंतिमा मिश्रा व कालिका दीक्षित को भी सम्मानित किया गया।