सहारनपुर। उत्तर प्रदेश गन्ना संघ के पूर्व चेयरमैन स्व. चौधरी राजपाल सिंह अपना आदर्श और प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके पुत्र एवं भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने कहा कि वह अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ समाज सेवा को समर्पित होकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने तथा किसानों के हितों को सर्वाेपरि मानकर कार्य करेंगे।
भाजपा नेता नवाब गुर्जर आज हकीकत नगर स्थित गन्ना भवन के समीप स्थित अपने आवास पर आज पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर व्यक्तिगत चर्चा कर रहे थे। उन्होंने अपने पिता के सामूहिक भोज की परंपरा को यथावत रखते हुए सूक्ष्म स्तर पर यह आयोजन किया।
नवाब गुर्जर ने कहा कि सामाजिक ताना-बाना को मजबूत करने का कार्य करेंगे जिससे की आपसी सौहार्द को और अधिक कायम रखा जा सके उन्होंने कहा चौधरी राजपाल सिंह सदैव किसने की लड़ाई को मजबूती से लडने़ का काम किया और उन्हें उनका अधिकार दिलाया क्योंकि हमारे लिए किसान सर्वाेपरि है और उसकी समस्याओं का निराकरण करना हमारा मुख्य दायित्व है।
इसी उद्देश्य को लेकर वह सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं। भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने कहा भाजपा सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्वित करने का किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके।
भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ वह अपने पिता के आधे अधूरे कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ उनके द्वारा शुरू की गई हर परंपरा निष्ठा पूर्वक करेगे। भाजपा नेता नवाब गुर्जर ने कहा कि वह आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने तथा सामाजिक बुराईयों को समाप्त कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर बाबूराम गुर्जर, देवी सिंह, अनुज त्यागी, अशोक एडवोकेट, अमर गुर्जर, लोकेश गुर्जर, मनोज चै0, नाथीराम राठी, बाबा फतेह सिंह, अमरपाल, रामपाल सिंह, पंजाब सिंह समेत आदि सामाजिक लोग मौजूद रहे।