जन गण खुशहाल,
उन्नति, प्रगति विशाल,
पर क्या महामारी से
निपट रहे कई जीवट
हो गये, महामारी में
समा गये काल के ग्रास
कोरोना योद्घा वो हमारे
जीवन के रक्षक बने,
हम रखें सदा उनके
परिवार का खयाल।
ध्यान रहे आपके
आसपास के बनें
मददगार,
कोई ना रहे मदद
का मोहताज, ऐसा
विशाल हृदय हो
हमारे हरेक के पास।
गणतंत्र दिवस विशेष रहे,
जनगण आनंदित हों
भावनाऐं देशप्रेम की
सभी में एकत्रित हों।।
. --मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश
मो.6264366070