नर सेवा नारायण सेवा ही सर्वोत्तम: राजीव गुम्बर

नगर विधायक ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर प्रभु जी की रसोई में जरूरमंदों को भोजन वितरित किया

सहारनपुर । पिछले साढे़ छह वर्षों से लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित गरीब व असहाय लोगों को स्थानीय जनमंच गांधी पार्क के निकट प्रांगण में प्रभु जी की रसोई के माध्यम से प्रतिदिन उत्तम गुणवत्ता के निःशुल्क भोजन वितरित किये जाने की श्रृंखला में आज नगर विधायक राजीव गुम्बर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती स्नेह गुम्बर व सुपुत्र सारंग के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में पहुंचकर पूजा अर्चना की और  बडी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। 

इस अवसर पर श्री गुम्बर ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा ही सर्वोत्तम है और जिस प्रकार से प्रभु जी की रसोई में गरीब व असहाय व जरूरतमंद यात्रियों को निःशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है। वह सेवा कार्यों में एक अनूठा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यहां पर समिति के सदस्यों का सेवाभाव अनुकरणीय है। 

साथ ही यहां स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता व अनुशासन की भी उन्होंने सराहना की। इससे पूर्व उनके आगमन पर समिति के सचिव शीतल टण्डन  व सदस्यों द्वारा उनको अंगवस्त्र, पुष्प व राममंदिर का स्मृति चिन्ह देकर गुम्बर परिवार का अभिनन्दन किया। आज ही अमित पपनेजा, आहना गुप्ता, पलक सारस्वत ने भी प्रभु जी की रसोई में अपना जन्मदिन मनाया और जरूरतमंदों को भोजन कराया। समिति द्वारा उनका भी अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया गया।

आज ही कश्मीरी लाल रसवंत की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिवार जनों द्वारा उनकी स्मृति में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव शीतल टण्डन, मुरली खन्ना, अशोक पपनेजा, संजीव सचदेवा, अजय रसवंत, सौरभ गुप्ता व सहयोगकर्ताओं के बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य भी शामिल रहे।